5 दिसंबर को बंद रहेंगे खाटूश्याम के दर्शन: साढ़े उन्नीस घंटे तक होगी बाबा की सेवा-पूजा

सीकर के बाबा खाटूश्याम का छह दिसंबर को तिलक और सेवा-पूजा की जाएगी। ऐसे में मंदिर में साढ़े उन्नीस घंटे तक दर्शन बंद रहेंगे। मंदिर कमेटी द्वारा इस संबंध में सूचना जारी की गई है।

श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने आदेश जारी करते हुए बताया कि छह दिसंबर को बाबा श्याम की विशेष सेवा-पूजा और तिलक किया जाएगा। इसलिए पांच दिसंबर की रात 9:30 बजे से छह दिसंबर को शाम पांच बजे तक मंदिर में दर्शन बंद रहेंगे। भक्त इसके बाद ही दर्शन करने के लिए पहुंचे। हर अमावस्या के बाद और विशेष पर्वों पर बाबा श्याम का तिलक और सेवा-पूजा की जाती है। जिसके चलते मंदिर में दर्शन कई घंटे तक बंद रहते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories