सहज प्रीमियर लीग के सेमी फाइनल में पहुंची इटावा और एचओ आगरा


सैफई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज खेले गए सहज प्रीमियर लीग के दूसरे और तीसरे सुपर सिक्स मैच में सहज मिल्क के चेयरमैन श्री शिव प्रताप और मदर डेयरी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ सहज मिल्क के सीईओ की मौजूदगी में टीम इटावा ने पहले फिरोजाबाद को 6 विकेट से हराया। फिरोजाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 98/6 रन बनाए और इटावा ने इसका सफलतापूर्वक पीछा किया। ओवरऑल प्रदर्शन के लिए इटावा के डॉ. देवेन्द्र चौधरी प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

बाद में तीसरे सुपर सिक्स मैच में टीम एचओ आगरा ने अलीगढ़ को 21 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम एचओ आगरा ने निर्धारित ओवरों में 137/6 का स्कोर बनाया। अभय चौहान ने 22 गेंदों में 42 रन (6 चौके) बनाए। डॉ. संदीप अंतिल ने सिर्फ 7 गेंदों पर 23 रन (3 छक्के) बनाए। अभय चौहान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। एचओ आगरा के विकेटकीपर ने पारी में 2 शानदार कैच लपके और उनमें से एक के लिए उन्हें 60 मीटर के आसपास दौड़ना पड़ा।

अब दोनों टीमें सेमीफाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी और बाद में फाइनल में उनका मुकाबला कानपुर की टीम से होगा जो पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। लीग के सेमीफाइनल और फाइनल दोनों 30 नवंबर 2024 को आगरा में होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें