चिन्मय दास मामले में भारत ने दी चेतावनी: ‘हिंदुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लें बांग्लादेश’

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहें अत्याचार को लेकर भारत ने सख्त चेतावनी दी है। भारत ने बांग्लादेश को संदेश दिया है जिसमें इस्कॉन से जुड़े चिन्मय दास की गिरफ्तारी का भी जिक्र है। इसमें भारत ने अल्पसंख्यकों की स्थिति पर चिंता जताते हुए बांग्लादेश से हिंदुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने के लिए कहा है।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रणधीर जयसवाल ने संदेश में कहा है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने चिन्मय दास की गिरफ्तारी का भी मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा, “जहां तक बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की स्थिति का सवाल है, हमने अपना विरोध बहुत स्पष्ट कर दिया है। भारत ने लगातार और सख्ती से बांग्लादेश सरकार के साथ हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर खतरों और टारगेट हमलों को उठाया है। अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। हम चरमपंथी बयानबाजी के बढ़ने से चिंतित हैं… हम बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने का आह्वान करते हैं।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें