भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पीएम मोदी बहुत बड़े झूठे हैं। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने उनके लिए प्रचार किया था, जिसके लिए अब वे प्रायश्चित करेंगे। उन्होंने काले धन को लेकर पीएम मोदी पर नाराजगी व्यक्त की है।
भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी पीएम मोदी से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने एक्स पर विराट हिंदुस्तान संगम के राष्ट्रीय महासचिव जगदीश शेट्टी के एक पोस्ट को पुन: पोस्ट कर अपना गुस्सा जाहिर किया। सुब्रमण्यम स्वामी ने एक्स पर पोस्ट को री-पोस्ट कर लिखा, “मोदी इस बात से नाराज हैं कि मैं उनका बीरबल बनने के लिए सहमत नहीं हुआ- जो अकबर के लिए अपने सारे कामों को जिम्मेदार ठहराता है। मैं 2014 में मोदी का प्रचार करने के लिए प्रायश्चित करूंगा।”
उन्होंने आगे लिखा, “वे कितने झूठे निकले- जैसे कि उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के पहले कहा था कि 15 दिनों में विदेशी बैंकों में जमा सारा काला धन वापस लाएंगे!’दरअसल, शेट्टी ने राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता के संबंधित मामले पर एक पोस्ट साझा करते हुए गृह मंत्रालय पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि मोदी सरकार राहुल को बचा रही है।इसी पोस्ट को री-पोस्ट कर स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरा है।”