महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनाव के पांचवे दिन मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला होगा। गुरुवार की शाम को गृहमंत्री अमित शाह की मौैजूदगी में महायुति की बैठक होेने वाली है। इस बैठक में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणीस और अजीत पवार को बुलाया गया है। आज अमित शाह शिंदे, पवार और फडणीस से मुलाकात कर बातचीत करेंगे। बैठक में गठबंधन के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।
जानकारी के मुताबिक आज शाम 4 बजे तक शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे दिल्ली पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि यह मीटिंग राजधानी दिल्ली में शाम 5.30 बजे शुरू होगी। महायुती की यह बैठक काफी अहम बताई जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी।
गौरतलब है कि एक दिन पूर्व बुधवार को एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें उन्होंने खुद के सीैएम रेस से बाहर होने का इशारा दिया था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी और अमित शाह जो भी फैसला करेंगे उन्हें मंजूर होगा। अगर राज्य में मुख्यमंत्री भाजपा दल से कोई बनता है तो उनकी ओर से कोई अड़चन नहीं आएगी। एकनाथ शिंदे ने कहा, “हमें राज्य के लिए काम करना है, ये बड़ी जीत है। हम सभी ने जी जान लगा दी। हम लोगों के बीच गए, लोगों तक अपने काम पहुंचाए और सबने मन लगाकर काम किया। मैंने रोने वालों में से नहीं हूं बल्कि लड़ने वालों में से हूं, काम करने वालों में से हूं।”