उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद सर्वेक्षण को लेकर शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा में 4 लोगों की मौत के बाद 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने हिंसा में शामिल करीब 400 लोगों के खिलाफ 7 मामले दर्ज किए हैं। आरोपियों में समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद जियाउर रहमान बर्क और उनके सहयोगी इकबाल महमूद के बेटे नवाब सुहैल इकबाल भी शामिल हैं।हिंसा में 22 से अधिक पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
सपा सांसद बर्क ने कहा – ‘हिंसा है साजिश’
समाजवादी पार्टी के सांसद बर्क ने कहा कि पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए क्योंकि उन्होंने सरकारी नहीं निजी हथियार से गोलियां चलाई हैं। बर्क ने हिंसा को साजिश बताया है।
अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि दंगे योगी सरकार ने करवाए।उन्होंने कहा, “जब 19 नवंबर को एक सर्वे हो चुका था, तो फिर दूसरे सर्वे की क्या जरूरत थी? आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाना चाहिए और उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।”अखिलेश ने कहा कि घटना के वक्त संभल के सांसद शहर में नहीं थे, फिर भी उन पर मामला दर्ज किया गया है।