जालौन में ड्राइवर की लापरवाही से छात्रा की मौत: स्कूल-बस से उतर रही थी 8 वर्षीय छात्रा, ऊपर चढ़ा दी बस

उरई में कोंच रोड स्थित सीक्रेट हार्ट पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी छात्रा

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में सोमवार की सुबह स्कूली बस से उतर रही बच्ची के ऊपर बस का पहिया चढ़ गया इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से स्कूल प्रबंधन में खलबली मच गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे और विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोंच रोड स्थित सीक्रेट हार्ट पब्लिक स्कूल की है। बताया गया कि एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वर्ध के रहने वाले कौशलेंद्र सिंह की पत्नी मांडवी अपने दो बच्चों राधिका (8) व हर्ष (6) के साथ उरई के पाठकपुरा मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर बच्चों को शहर के कोंच रोड स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल में पढ़ा रही है, जबकि कौशलेंद्र गांव में रहकर खेती किसानी करते हैं। सोमवार की सुबह दोनों बच्चे बस से स्कूल के लिए निकले थे, स्कूल पहुंचने पर बस से छात्रा राधिका उतरी, उसी दौरान चालक ने लापरवाही से बस को बैक कर दिया, जिसे बस का पहिया राधिका के ऊपर चढ़ गया। जिससे उसकी दबकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। सूचना पर स्कूल के स्टाफ के साथ परिजन व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

वहीं मौके पर पहुंचे सीओ उरई उमेश कुमार पांडेय और कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने मामले की जांच करते हुए छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में उरई के क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय का कहना है कि इस घटना में चालक को और बस को कब्जे में ले लिया है, चालक से पूछताछ की जा रही है, लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है, शिकायत मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें