महाराष्ट्र चुनाव: आदित्य ठाकरे ने मुंबई की वर्ली सीट से दर्ज की जीत

महाराष्ट्र में मुंबई की बहुचर्चित वर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार आदित्य उद्धव ठाकरे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवसेना शिंदे समूह के मिलिंद देवड़ा को 8801 मतों के अंतर से हराया। इस सीट पर शिवसेना (यूबीटी), शिवसेना और मनसे उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला था।

चुनाव आयोग के मुताबिक इस चुनाव में आदित्य ठाकरे को 63,324 मत मिले, जबकि मिलिंद देवड़ा को 54,523 मत मिल सके। इस सीट पर मनसे उम्मीदवार संदीप देशपांडे को 19,367 वोट मिल सके। इस सीट पर आदित्य ठाकरे लगातार दूसरी बार जीते हैं। आदित्य ठाकरे ने चुनाव जीतने के बाद वर्ली की जनता के प्रति आभार जताया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत