UP By Election Result: ’उपचुनाव के नतीजों में सपा के अंत के संकेत’-केशवप्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना के बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपचुनाव में सात सीटने जीतने और दो सीटों पर हार की चर्चा हो रही है। जिसमें भाजपा मैनपुरी की करहल और कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव हारी है। इस बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद हैं। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव के पीडिए पर हमला बोला।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निशाना साधते हुए कहा, “अखिलेश यादव की पीडीए (PDA) फर्जी है। यह परिवार विकास एजेंसी है। उनकी असलियत लोगों के सामने आ गई है। केशव ने कहा कि लोकसभा में उन्होंने (अखिलेश यादव) जो झूठ और छल का प्रचार किया था, वो अब काम नहीं करेगा, क्योंकि समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि 2024 का ये विधानसभा उपचुनाव समाजवादी जैसी पार्टी के अंत का संकेत है। वहीं, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि प्रदेश की 9 सीटों में से 8 सीटों पर बीजेपी जीतेगी।”

https://twitter.com/kpmaurya1/status/1860271781409620238

उत्तर प्रदेश में भाजपा ने मीरापुर, कुंदरकी, कटेहरी, मझवां, फूलपुर, गाजियाबाद और खैर सीट पर जीत ली हैं। जबकि मैनपुरी की करहल और कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा उम्मीदवार की जीत हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर