उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद को लेकर काफी तनाव देखने को मिल रहा है। जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने के दावे पर अदालत के आदेश के जुमे की पहली नमाज पर मस्जिद की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। जामा मस्जिद के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। इस बीच सपा सांसद जियाउररहमान बर्क ने कोर्ट के आदेश पर असहमति जताई है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों में काफी नाराजगी है।
बता दें कि हिंदू संगठनों ने संभल की जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा किया है। हिंदू पक्ष का दावा है कि यहां मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई है। कोर्ट में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, “संभल में श्री हरिहर मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है। ऐसा माना जाता है कि कल्कि अवतार संभल में होगा।”
वहीं, संभल के सपा सांसद जिया-उर-बर्क का कहना है कि मंदिर तोड़कर मस्जिद नहीं बनी है। उन्होंने कहा कि वह कोर्ट के आदेश से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ याचिका दायर करेंगे।