धीरेंद्र शास्त्री की ‘हिंदू एकता’ यात्रा में पहुंचे कांग्रेस विधायक के बेटे जयवर्धन सिंह, बोले- ‘हिंदुओं में एकता होनी चाहिए’

मध्य प्रदेश: बाबा बागेश्वर सरकार पं. धीरेंद्र शास्त्री की ‘हिंदू एकता’ यात्रा का आज दूसरा दिन है। उनका पड़ाव लगातार आगे बढ़ रहा है। जहां-जहां से वह गजुर रहें हैं भक्तों से मिल रहे हैं। उनकी इस पदयात्रा में कांग्रेस विधायक व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेट जयवर्धन सिंह भी पहुंच गए हैं। कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की इस सनातन धर्म की पदयात्रा में भाजपा के कई अन्य बड़े नेताओं के शामिल हो रहे हैं।

हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल होने के बाद कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा,”हिंदुओं में एकता जरूरी है और यह सनातन धर्म की यात्रा है। हम बागेश्वर धाम का बहुत आदर करते हैं। वो सनातन धर्म के लिए ये यात्रा कर रहे हैं। हम बाबा बागेश्वर के साथ खड़े हैं। ये यात्रा किसी दल की नहीं है बल्कि सनातन धर्म के लिए है। हिंदुओं में एकता होनी चाहिए। हम सनातन के भक्त हैं और रहेंगे।”

बता दें कि गुरुवार को हिंदू एकता पदयात्रा शुरू होने के बाद से ही कई हस्तियां पंडित धीरेंद्र शास्त्री की इस यात्रा में उनके साथ जुड़ रही हैं। इससे पहले भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव भी पदयात्रा में पहुंचे थे। हिंदुओं को एक और अखंड करने की नौ दिवसीय यात्रा 29 नवंबर तक चलेगी। यह धार्मिक यात्रा छतरपुर के करीब बागेश्वर धाम से शुरू हुई है जो बाबा बागेश्वर धाम होकर ओरछा तक जाएगी। इन 9 दिनों में पं. धीरेंद्र शास्त्री अपने सहयोगियों के साथ 160 किमी की दूरी तय करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें