कोहरे का कहर…. टक्कर के बाद वाहनों की लगी कतार

बरेली

सुबह -सुबह नैनीताल हाइवे पर कोहरे का कहर बरपा जिसमें छह से सात वाहन कतार में एक दूसरे से टकरा गए। जिसमें एक एंबुलेंस समेत एक स्कूली बस भी इसकी चपेट में आई हाइवे पर चीख पुकार मच गई। जिसमें मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
बरेली-नैनीताल हाईवे के भोजीपुरा मार्ग पर भयानक हादसा देखने को मिला जिसमें कोहरे की वजह से सात वाहन आपस में टकरा गए। वाहन आपस में ऐसे टकराए कि उनकी कतार बन गई। जिसमें बस में सवार मेडिकल छात्राओं के भी चोट आई। हालांकि सात वाहनों की टक्कर में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक कोहरा इतना छाया हुआ था कि हाइवे पर पास की चीज़ भी नज़र नहीं आ रही थी जिसकी वजह से हादसा हुआ। वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी। कि लोगों की आपस में चीख पुकार मच गई। इसके बाद आसपास के गांव वाले भी मौके पर लोगों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। वही सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस समेत भी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर के बाद कई वाहन हाईवे पर पलट गए। जिससे जाम लग गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।

सीओ हाईवें नितिन कुमार के मुताबिक घना कोहरा होने के कारण वाहनों की आपस में टक्कर हुई। जिसकी वजह से हादसा हुआ। घायलों को तुरंत अस्पताल में भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें