महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का मतदान पूरा होते ही महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन में सियासी संग्राम शुरू हो गया है। एमवीए में एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आते ही कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी में मुख्यमंत्री पद को लेकर छनीझपटी शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के बयान के बाद संजय राउत ने भी अपनी बात स्पष्ट कर दी है। उद्धव गुट की शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि वह पटोले की बात को नहीं मानेंगे।
एमवीए में सीएम पद की लड़ाई
बुधवार को महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग संपन्न हो चुकी है। अब एग्जिट पोल के आंकड़ों ने एमवीए और महायुति में जीत और हार की आस जगा दी है। कुछ एग्जिट पोल में महायुति अधिक सीटें जीतकर बहुमत हासिल करती दिख रही है तो कुछ में एमवीए को ज्यादा सीटें मिल रही हैं। वहीं, एमवीए मेें इससे इतर एमवीएम के गठबंधन दलों में मुख्यमंत्री पद को लेकर बहस होती दिख रही है। सीएम उम्मीदवार को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, “महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में ही अघाडी की सरकार बनेगी। राज्य में कांग्रेस के सबसे ज्यादा विधायक चुने जाएंगे। अघाडी की सरकार बनेगी।”
नाना पटोले के बयान पर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने भी बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने कहा, “हम नहीं मानेंगे। कोई नहीं मानेगा। हम लोग बैठकर तय करेंगे। अघाडी सरकार बाद में बैठकर तय करेगी। अगर नाना पटोले को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, खरगे ने कहा हो कि आप सीएम बनेंगे तो उनको ऐलान करना चाहिए, हम नहीं मानेंगे।”