Maharashtra Election 2024: निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देकर कांग्रेस नेता ने किया उद्धव ठाकरे के साथ खेला

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के मतदान जारी है। मतदान के बीच में कांग्रेस नेता ने उद्धव ठाकरे को झटका दे दिया। महाविकास अघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) एक साथ चुनाव लड़ रही हैं। गठबंधन के तहत सोलापुर दक्षिण सीट पर उद्धव ठाकरे ने अपना उम्मीदवार उतारा है। लेकिन कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने पार्टी का वादा तोड़ते हुए उद्धव ठाकरे के प्रत्याशी को समर्थन देने के बजाय निर्दलीय प्रत्याशी को अपना समर्थन देने का एलान कर दिया है।

कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने तोड़ा वादा


महाराष्ट्र विधानसभा की सोलापुर दक्षिण सीट पर महाविकास अघाड़ी ने शिवसेना (यूबीटी) के धर्मराज कड़ाड़ी चुनावी मैदान में उतारा है। गठबंधन के सहयोेगी दल कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे की पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देने का दावा किया था। वहीं, जब मतदान शुरू हुआ तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं उनकी बेटी प्रणीति शिंदे को समर्थन देने का एलान कर दिया।

हालांकि पोलिंग बूथ से बाहर आकर सुशील कुमार शिंदे ने कहा, “मेरा भरोसा है कि धर्मराज कड़ाड़ी एक अच्छे उम्मीदवार हैं और क्षेत्र के भविष्य के लिए ठीक रहेंगे। कांग्रेस का मजबूत आधार होने के बावजूद वह इस सीट के उद्धव सेना में जाने से खफा थे।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें