लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान के पंजाब सूबे में एयर पलूशन ने गंभीर संकट पैदा कर दिया है। इसका सबसे ज्यादा असर लाहौर में दिख रहा है। पाकिस्तान के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पलूशन की वजह से करीब 20 लाख लोग बीमार हो चुके हैं, जिसमें 12 लाख लोग सिर्फ लाहौर और उसके आसपास के इलाकों के निवासी हैं। यह आंकड़ा उन लोगों का है जो अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे हैं। इन लोगों में से अधिकांश को सांस लेने में दिक्कत, छाती में जकड़न और अन्य सांस संबंधी समस्याओं का सामना हो रहा है।
लाहौर में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 1000 के पार चला गया है। हालात इतने खराब हैं कि लाहौर में सरकार ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है और केवल जरूरी काम से बाहर निकलने को कहा है। इसके अलावा, मुल्तान में भी पलूशन का स्तर अत्यधिक बढ़ गया है, जहां दो बार एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 2000 के पार हो चुका।
जानकारों के अनुसार, बीते साल के मुकाबले इस बार लाहौर में पलूशन का स्तर 23 फीसदी ज्यादा हो गया है। इसके कारण सांस की समस्याओं के साथ-साथ मानसिक विकार भी उत्पन्न हो रहे हैं, जिसमें डिप्रेशन जैसी समस्याएं शामिल हैं। बच्चों की विकास प्रक्रिया पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है।
पाकिस्तान में यह पहला मौका है, जब पलूशन से बीमार पड़े लोगों का आंकड़ा सामने आया है। इस आंकड़े में सांस की समस्याएं, अस्थमा, दिल की बीमारियां, स्ट्रोक और आंखों में जलन जैसी समस्याएं शामिल की गई हैं। हालांकि, यह आंकड़ा पूरी तरह से सही तस्वीर नहीं देता, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग अस्पताल नहीं जाते और घर पर ही उपचार का प्रयास करते हैं।