टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने आत्महत्या कर ली है। बीती रात घर पर कुशल का शव लटका मिला। उनके आकस्मिक निधन से टीवी इंडस्ट्री के सितारे और फैंस सदमे में हैं। पुलिस को उनके घर से एक सुसाइड नोट मिला है। इस मामले की एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की गई और पुलिस आगे की जांच कर रही है।
कुशल पंजाबी के निधन की शॉकिंग खबर एक्टर करणवीर बोहरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी। कुशल करणवीर अच्छे दोस्त थे। करणवीर बोहरा ने कुशल पंजाबी की तस्वीरें शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिखा है। करणवीर बोहरा ने लिखा कि तुम्हारे जाने की खबर से मैं हैरान हूं। मैं अब तक इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहा हूं। मुझे पता है कि तुम एक अच्छी जगह पर हो, लेकिन यह समझने में काफी मुश्किल है। आपने मुझे बहुत प्रेरित किया है। डांसिंग, फिटनेस, ऑफ-रोड बाइकिंग, फादरहुड और इन सबसे ऊपर, तुम्हारा मुस्कुराता हुआ चेहरा, खुशमिजाज नेचर और गर्मजोशी… मैं हमेशा आपको याद रखूंगा।
https://www.instagram.com/p/B6jSjkHAUBt/?utm_source=ig_embed















