बरेली: मंडल भर के 414 आयुष चिकित्सकों में से 100 चिकित्सक मिले गैरहाज़िर, शासन को भेजी गई रिपोर्ट

बरेली : सरकार द्वारा शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिये खोले गए आयुष चिकित्सालयों में सौ आयुष चिकित्सक नदारद मिले। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त नें इसकी रिपोर्ट शासन को भेज कर सभी जिलाधिकारियों से कार्रवाई के निर्देश दिये। जिसमें दी गईं रिपोर्ट में बरेली ज़िले में 156 आयुष चिकित्सक में से 37, बदायूं में 75 में 15, पीलीभीत के 91 में से 19, शाहजहांपुर में 92 चिकित्सक में से 19 चिकित्सक गायब रहे।

चार विधाओं में की जाती है आयुष चिकित्सकों की तैनाती

आयुष चिकित्सकों की चिकित्सालय में तैनाती तीन विधाओं में जिसमें एलोपैथ आयुर्वेदिक,होम्योपैथिक और यूनानी की जाती है। बरेली में एलोपैथ के 75 आयुष चिकित्सक हैं जनपद बदायूं में 42,पीलीभीत में 37, शाहजहांपुर में 36 आयुर्वेदिक में बरेली में 50, बदायूं में 17, पीलीभीत में 30,शाहजहांपुर में 41, इसके अलावा होम्योपैथ में बरेली में 21, बदायूं में आठ, पीलीभीत में 22, शाहजहांपुर में 12,यूनानी की बात की जाए तो बरेली में आयुष चिकित्सक 10, बदायूं में आठ, पीलीभीत में दो, शाहजहांपुर में 23 चिकित्सक तैनात है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें