विकासनगर: अश्मिता को यंग वीमेन साइंटिस्ट अवार्ड

विकासनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि की पीएचडी रिसर्च स्कॉलर अश्मिता चौहान को यंग वीमेन साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। प्लांटिका और कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा नैनीताल आयोजित 7वें पीएसआरएम सम्मेलन के दौरान यह सम्मान कृषि विज्ञान बायोथिंक पुरस्कार में प्रदान किया गया।

अश्मिता ने स्कूली शिक्षा सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की है। उनके पिता महिपाल सिंह चौहान वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड में सहायक कमांडर के पद पर कार्यरत हैं। राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. देवेंद्र भसीन और प्लांटिका द इंडियन एकेडमी ऑफ रूरल डेवलपमेंट, देहरादून के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनूप बडोनी के हाथों अश्मिता को पुरस्कार प्रदान किया गया।    

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल