वायनाड: फूड किट पर राहुल और प्रियंका की मिली फोटो, दर्ज हुई FIR

केरल के वायनाड में खाद्य सामग्री किट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी की तस्वीर मिलने का मामला सामने आया है। चुनाव आयोग ने इस आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

इसके बाद पुलिस ने शनिवार को इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 173 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर खाद्य सामग्री किट भी जब्त कर लिए हैं। दरअसल, शुक्रवार को जिले के थिरुनेली में लोगों को खाद्य सामग्री किट बांटने का कार्यक्रम था। उन सभी किटों पर राहुल और प्रियंका की तस्वीर छपी हुई थी।इसको लेकर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) उम्मीदवार ने शिकायत दर्ज करा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस आदर्श आचार संहिता का मामला मानते हुए एक चावल मिल में रखे सभी किट जब्त कर लिए। इसके बाद मनंतवडी न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश पर FIR भी दर्ज कर ली।

पुलिस ने यह मामला कांग्रेस निर्वाचन क्षेत्र अध्यक्ष वीएस शशिकुमार के खिलाफ दर्ज किया है। इधर, कांग्रेस का दावा है कि यह किट मतदाताओं के वितरण के लिए नहीं थी। इन्हें मेप्पाडी, मुंडाकाई और चूरलमाला जैसे भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के लोगों को वितरित किया जाना था। कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने किसी भी तरह से आचार संहित का उल्लंघन नहीं किया है, लेकिन इसके बाद भी आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल