मसूरी: रोपवे खराब होने पर फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकाला

मसूरी। आपदाओं से निपटने के लिए भट्टा फॉल रोपवे पर विभिन्न आपदा से जुड़े विभागों ने मॉक ड्रिल कर अपनी तैयारियों को परखा। इस दौरान रोपवे खराब होने पर फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने का साहसिक प्रदर्शन किया गया। ताकि जरूरत पड़ने पर आपदा से जुड़े विभाग तत्काल बचाव व राहत कार्य चला सकें व जान माल की हानि होने से बचा सकें। इस दौरान लोगों को प्रशिक्षित भी किया गया।

मालरोड स्थित रोपवे में आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल पुलिस, फायर सर्विस, नगर पालिका, नगर प्रशासन, जल निगम चिकित्सा विभाग आदि की टीमों ने संयुक्त रूप से आपदा बचाव व राहत कार्य का मॉक ड्रिल किया। जिसमें रोपवे में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार कमल राठौर ने बताया कि रोपवे पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र है लेकिन इसमें सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है, ऐसे अगर कभी ऐसी कोई आपात स्थिति आती है

व रोपवे बीच में रूक जाता है तो रोपवे में बैठे पर्यटकों को सुरक्षित निकालने का अभ्यास मॉक ड्रिल के माध्यम ये किया गया। रोपवे की सुरक्षा की दृष्टि से यह अभ्यास किया गया। इसके लिए सभी को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, सिविल पुलिस, फायर विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग ने सहयोग किया ताकि कभी दुर्घटना होने की चूक न हो सके अगर हो तो पर्यटकों को सुरक्षित निकाला जा सके। इस मौके पर एनडीआरएफ 15वीं बटालियन के सहायक सेनानी अजय पंत ने बताया कि रोपवे कभी रूक जाती है, ऐसी विषप परिस्थिति से बचाव करने का प्रशिक्षण दिया गया।

इस मॉक ड्रिल के माध्यम से दिखाया गया कि अगर रोपवे रूक जाय तो किस प्रकार बचाव कार्य किया जा सके इसके सभी विभागों ने अपनी तकनीकि के अनुसार आपरेशन किया। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा के लिए एनडीआरएफ चौबीसों घंटे तैयार रहती है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए हर तरह की तैयारी की जाती है। इस दौरान आपदा में प्रयोग होने वाले सभी उपकरणों को भी परखा गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार कमल राठौर, कोतवाल अरविंद चौधरी, फायर अधिकारी धीरज तड़ियाल, विद्युत विभाग से प्रकाश जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें