देहरादून: एमपी सिंह के आदर्शों के प्रति है हमारी प्रतिबद्धता: डॉ आकांक्षा

देहरादून। दिल्ली पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष एमपी सिंह की जन्म तिथि की स्मृति में विविधांजलि उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। निदेशक डॉ आकांक्षा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि एमपी सिंह के मूल्यों और आदर्शों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को व्यक्त करते हुए हम इस रंगारंग विविधांजलि उत्सव का आयोजन कर रहे हैं, जो उनके महान विचारों का प्रतीक है।

प्रधानाचार्य बीके सिंह ने इन अतिथियों को सम्मानित किया। कुल प्रतियोगिताओं को मिलाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन डीएसबी इंटर नेशनल स्कूल ऋषिकेश द्वितीय स्थान में साई ग्रेस इंटर नेशनल स्कूल तथा तृतीय स्थान गुरू राम राय पब्लिक रेसकोर्स का रहा। दर्शकों ने सभी कार्यक्रमों का भरपूर आनंद उठाया और नन्हें कलाकारों की प्रशंसा की। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी प्रदान की गई।

पेंटिंग प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल ने प्रथम डीबीएस इंटरनेशनल ऋषिकेश ने द्वितीय डीएवी पब्लिक स्कूल ने तृतीय संत कबीर एकेडमी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। उसके बाद रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गुरु राम राय स्कूल रेस कोर्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके पश्चात वोकेलिस्ट प्रतियोगिता, डॉक्यूमेंट्री प्रतियोगिता व शर्क टैंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें