दंतेवाड़ा: जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र अंर्तगत श्यामगिरी गांव में आज बुधवार को धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में 8-10 लोगों को जमकर पीटा गया है, जिसमें एक महिला बेहोश हो गई, उसे दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
इसकी जानकारी जब दंतेवाड़ा पुलिस को मिली तो एएसपी आरके बर्मन, एसडीओपी राहुल कुमार समेत तहसीलदार और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि पहले तो गांव के ग्रामीणों ने इन्हें गांव में घुसने नहीं दिया था, लेकिन समझाइश के बाद पुलिस गांव में घुस गई, फिलहाल गांव में स्थित पुलिस के नियंत्रण में है। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने धर्मांतरण की बात काे नकारते हुए कहा कि धर्मांतरण जैसी कोई बात नहीं है। धान कटाई को लेकर दो पक्षों के बीच में विवाद हुआ था, हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं, स्थित पुलिस के नियंत्रण में है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के श्यामगिरी गांव के करीब 8 से 10 परिवारों ने कुछ साल पहले मूल धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म को अपना लिया था। इसके बाद से गांव के ग्रामीणों के साथ हमेशा विवाद की स्थिति बनी रहती थी। गांव के लोगों का कहना है कि उन परिवार के सदस्यों को वापस मूल धर्म में लौटने के लिए कहा जा रहा था, लगातार उनसे बातचीत भी की जा रही थी। आज फिर से गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया, और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि करीब 8 से 10 लोगों की पिटाई की गई है, जिसमें एक महिला बेसुध हो गई। मामले की गंभीरता काे देखते हुए श्यामगिरी गांव में सैकड़ों जवानों की तैनाती कर दी गई है।