बरेली: दीपावली से पहले बुझें घर के दो चिराग सड़क हादसे में भाई बहन की मौत

बरेली : बहेड़ी में दीपावली से पहले एक ही परिवार के दो चिराग सड़क हादसे में बुझ गए। हादसा नारायन नगला मार्ग पर मंडी के सामने हुआ। जहां बेकाबू ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार सगे भाई-बहन की मौत हो गई। जबकि तीसरा अन्य चचेरा भाई घायल हुआ हैं। तीनों ऑनलाइन पेपर देने जा रहे थे।

मामला थाना बहेड़ी के सिमरा गांव निवासी जतिन पुत्र मंगलसेन छंगा (13) अपनी बड़ी बहन उषा (22 वर्ष ) समेत चचेरे अनमोल पुत्र दिलीप के साथ बाइक पर सवार होकर छंगा टांडा परीक्षा देने जा रहे थे। इस बीच बाइक के पीछे से तेज रफ्तार आ रहे।

खाद भरे ट्रक ने उनको टक्कर मार दी।जिससे बाइक पर सवार जतिन और उषा की मौके पर मौत हो गई। जबकि चचेरा भाई अनमोल गंभीर रूप से घायल हुआ उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वही पुलिस ने ट्रक को कब्ज़े में लें लिया था। हादसे की खबर सुनने के बाद परिवार में मातम पसर गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories