महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: देवेंद्र फडणवीस ने नामांकन किया दाखिल, कहा ‘हमारा एकमात्र लक्ष्य…’

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार दोपहर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ने कहा, “मुझ पर भरोसा जताने और छठी बार टिकट देने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करता हूं।

मुझे पूरा विश्वास है कि लोग मुझे आशीर्वाद देंगे। महायुति सरकार द्वारा किए गए कार्यों के साथ, हम राज्य में फिर से सरकार बनाएंगे… हमारा एकमात्र लक्ष्य है – हमने महाराष्ट्र को जो गति दी है, उसकी जरूरत है कि महायुति सरकार फिर से सत्ता में आए।” महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories