बरेली: दुकान पर बैठे शख्स पर चढ़ा दूसरे समुदाय का ट्रैक्टर

बरेली : परचून की दुकान पर बैठे शख्स पर दूसरे समुदाय के युवक नें लापरवाही के चलते उस शख्स पर ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर मार दी। जिससे परिजनों ने ट्रैक्टर चालक पर हत्या का आरोप लगाया है।
थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव रसूला चौधरी में बुधवार को ट्रैक्टर की टक्कर से दूसरे समुदाय के युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने रंजिश के चलते ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या का आरोप लगाया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

मामला दो समुदाय से जुड़ा हैं जिस कारण गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। सीओ हाइवे नितिन कुमार के मुताबिक फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव रसूला चौधरी निवासी नन्हेलाल (35) गांव की परचून की होरीलाल की दुकान के सामने बेंच पर बैठे थे। इस बीच गांव का अलुमुद्दीन लापरवाही के चलते वहां ट्रैक्टर लेकर आ गया। जिससे नन्हेलाल की ट्रैक्टर से टक्कर लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नन्हेंलाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि पुलिस नें आरोपी अलुमुद्दीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

उधर नन्हें लाल के परिजनों के मुताबिक अलुमुद्दीन का नन्हे से ट्रैक्टर चलाने को लेकर कई बार विवाद हुआ था। उस समय नन्हेलाल को ट्रैक्टर से कुचलकर मारने की धमकी दी थी। उसी के चलते उसने नन्हे को ट्रैक्टर से कुचल दिया। फिलहाल मामला दो समुदाय का होने के कारण गांव में तनाव बना हुआ है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें