विकासनगर: देशभक्ति के लिए केवल फौज में जाना ही नहीं जरूरी: चतुर्वेदी

विकासनगर। मंगलवार को सेपियंस विद्यालय हरबर्टपुर में सीबीएसई तथा रक्षा मंत्रालय द्वारा निर्देशित वीरगाथा प्रोजेक्ट के अंतर्गत कर्नल पंकज चतुर्वेदी से विद्यार्थियों से की मुलाकात। कर्नल पंकज चतुर्वेदी आईएमए देहरादून में कानूनी कर्मचारी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्या रश्मि गोयल तथा उप प्रधानाचार्या गीता नेगी द्वारा कर्नल पंकज चतुर्वेदी तथा संदीप गुप्ता भारत के सर्वेक्षण विभाग में पुनर्लेखक को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

अध्यापिका नेहा कोठारी द्वारा विद्यार्थियों के माध्यम से कर्नल पंकज चतुर्वेदी से प्रश्न पूछे गए, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान करते हुए अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया। विद्यार्थियों को देशभक्ति का महत्व समझाते हुए बताया कि देश के प्रति आदर या सम्मान प्रकट करने के लिए केवल फौज में जाना या सैनिक बनना ही पर्याप्त नहीं है,

इसके लिए हम अपने दैनिक जीवन में नैतिक मूल्यों को अपनाकर भी देशभक्ति प्रकट कर सकते हैं। इस अवसर पर अध्यापिका नेहा कोठारी, विनय पठानिया, उमा पुंडीर, सचिन पंवार, मीनाक्षी सैनी, रश्मि चौधरी, निशा चौहान, विकास पंवार, शिवम गुप्ता, कमल छेत्री, रमणीक, सुशांत तथा निशा फातिमा उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें