बहराइच हिंसा: सलमान के ठिकानों पर STF की छापेमारी, मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात

बहराइच जनपद के महसी तहसील में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा ने सभी सभी को चौंका दिया है जिसके बाद से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए गैर जनपदों से आई पुलिस बल को तैनात किया गया है। जिसके बाद STF (विशेष कार्य बल) ने सलमान के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

कानून व्यवस्था बनाए रखने और हिंसा से निपटने के लिए 12 कंपनी PAC और RRF की टुकड़ियां संवेदनशील इलाकों के अलावा सभी चौराहों पर तैनात की गई हैं। सूत्रों के अनुसार, सलमान पर गंभीर आरोप लगे हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करने का निर्णय लिया। STF की टीमें विभिन्न स्थानों पर छापे मार रही हैं, ताकि आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके और मामले की जांच को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा सके।

बता दे इस मामले में पुलिस ने छह नामज़द आरोपियों समेत दस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा 30 से ज्यादा उपद्रवियों को चिन्हित कर उन्हें हिरासत में लिया है। पुलिस ने मोहम्मद आवेश, तजमुल, मोहम्मद निसार, दिलशाद, रेहान, इरफान, हबीबुल्ला, अरमान, मोहम्मद नदीम, आदिल, जावेद, लारेब, असलम, रियाज अहमद, महफूज आलम, मकसूद आलम, शमी मोहम्मद, वाकर, इरशाद अहमद, इमरान, रियाज, जाहिद, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद सलीम, अफगान, इमरान अंसारी को हिरासत में लिया गया है ।

इसी बीच, मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे उन्होंने कहा, “हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।” मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। सरकार सुरक्षा सुनिश्चित करे और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस स्थिति के मद्देनज़र, पुलिस प्रशासन ने भी सतर्कता बढ़ा दी है और नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। सरकार ने कहा है कि न्याय और सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें