मंगलौर: युवती नहर में गिरी, मौके पर जुटी परिजनों और ग्रामीणों की भीड़

मंगलौर। 22 वर्षीय युवती नहर में कूदकर लापता हो गई। युवती घर पर एक सुसाइड नोट छोड़कर गई है जिसमें उसने अपने शव का पोस्टमार्टम न करवाने की बात लिखी है। बताया गया है कि युवती परिजनों की ओर से रिश्ता तय किए जाने से नाराज थी। वहीं जल पुलिस और पुलिस कर्मी युवती की तलाश में जुटी है। 

जानकारी के अनुसार आज सुबह मंगलौर में गंगनहर पुल के समीप एक मोबाइल किसी को पड़ा मिला जिस पर आ रही कॉल से जानकारी हुई कि फोन 22 वर्षीय युवती निवासी मंगलौर का है। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो युवती को दुपट्टा भी नहर के किनारे पड़ा मिला सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि युवती घर पर एक सुसाइड नोट छोड़कर गई है। जिसमें सुसाइड करने के साथ मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम न करवाने की बात कही है। वहीं मौके पर जल पुलिस को बुलाया गया जो कि नहर में युवती की तलाश में जुट गई। मौके पर परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मंगलौर शांति कुमार का कहना है कि युवती घर पर सुसाइड नोट छोड़कर गई है उसकी तलाश जारी है।

 इनसेट- स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पिरान कलियर। पुलिस ने 3.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पिरान कलियर थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि थाना क्षेत्र में एसआई मनोज रावत के नेतृत्व में टीम संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक स्मैक बेचने की फ़िराक में है।

सूचना पर चार मिनार गेस्ट हाऊस के पीछे पहुंचे तो एक युवक पुलिस को देखकर भगाने लगा जिसको घेरकर पकड़ लिया। जिसके पास 3.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए युवक ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम साकिब निवासी अब्दाल शाह बस्ती मुक़र्रबपुर बताया। उसने बताया कि वह स्मैक को रहमतपुर से खरीद कर लाया था और कलियर में बेचने की फ़िराक में था। पुलिस ने आरोपी युवक ल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। टीम एसआई मनोज रावत, एकता ममगाई, अलियास अली, सोनू चौधरी आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें