
विकासनगर। बुधवार को सेपियंस विद्यालय विकासनगर तथा हरबर्टपुर में बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के रूप में मनाया जाने वाला पर्व दशहरा का आयोजन किया गया। इसके लिए विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इसमें अशोका सदन के जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने तथा कक्षा छह के विद्यार्थियों द्वारा वाल्मीकि रचित रामचरितमानस पर आधारित चौपाइयों का मधुर स्वर में गायन किया। साथ ही रामलीला के विभिन्न दृश्यों सीता हरण, लंका दहन तथा रावण वध का लघु नाटिका द्वारा मनमोहक चित्रण किया गया। अंत में राम दरबार की सुंदर झांकी तथा आरती से कार्यक्रम का समापन हुआ।
सेपियंस विद्यालय विकासनगर में भी प्रार्थना सभा में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा दुर्गा अष्टमी, नवमी तथा दशहरा के बारे में विचार, विषय और गीत प्रस्तुत किये गये तथा कौन कहता है भगवान आते नहीं’ गीत प्रस्तुत किया गया।
प्रधानाचार्य नवीन तनेजा तथा हरबर्टपुर विद्यालय प्रधानाचार्या रश्मि गोयल ने प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को अपने अंदर राम की तरह विनम्र, धैर्यवान, अनुशासित तथा माता-पिता और गुरुओं की आज्ञा का पालन करने जैसे गुणों को अपनाने की सीख दी।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य नवीन तनेजा, विद्यालय प्रधानाचार्या रश्मि गोयल, उप प्रधानाचार्या गीता नेगी तथा समस्त अध्यापकों ने विद्यार्थियों को महाअष्टमी, रामनवमी तथा दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।














