PM मोदी ने भाजपा की जीत को ‘विकास और सुशासन की राजनीति की जीत’ बताया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीसरी ऐतिहासिक जीत को “विकास और सुशासन की राजनीति की जीत” बताया।

हरियाणा की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने लिखा, “मैं यहां के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हम उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”

उन्होंने कहा, “इस शानदार जीत के लिए अथक परिश्रम और पूरी लगन से काम करने वाले मेरी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को मेरी हार्दिक बधाई! आपने न केवल प्रदेश की जनता की पूरी सेवा की है, बल्कि विकास के हमारे एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है। इसी का परिणाम है कि हरियाणा में भाजपा को यह ऐतिहासिक जीत मिली है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें