जम्मू-कश्मीर में उमर बनेंगे सीएम, फारूक अब्दुल्ला का बड़ा ऐलान

जम्मू-कश्मीर में मतगणना जारी है लेकिन इसी बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने विधानसभा चुनाव परिणामों के रुझानों के बीच बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है, उन्होंने साबित कर दिया है कि उन्हें पांच अगस्त को लिया गया फैसला मंजूर नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के सीएम होंगे। बता दें कि जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के सरकार बनाने की संभावना है। मंगलवार को चुनावी रुझानों में गठबंधन ने 90 में से 51 सीट पर बढ़त बना रखी है जबकि बीजेपी 28 सीट पर आगे है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी की झोली में अब तक दो-दो सीट आई है।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जारी रुझानों के मुताबिक पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) केंद्र शासित प्रदेश में दो सीट पर, सज्जाद गनी लोन की पीपुल्स कॉन्फ्रेंस दो सीट पर जबकि निर्दलीय उम्मीदवार छह सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। रुझानों से पता चलता है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस 43 सीट पर आगे है जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस सात सीट पर आगे चल रही है। रुझानों में नेकां के उसके प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकलने पर पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जनादेश के साथ कोई ‘‘छेड़छाड़’’ नहीं होनी चाहिए। अब्दुल्ला ने श्रीनगर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इसमें पारदर्शिता होनी चाहिए। जो भी हो, पारदर्शी तरीके से होना चाहिए। जनादेश के साथ कोई धोखेबाजी नहीं होनी चाहिए। अगर जनादेश बीजेपी के खिलाफ है, तो बीजेपी को कोई जुगाड़ या अन्य कोई चाल नहीं चलनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि राजभवन और केंद्र को लोगों के फैसले को उसी तरह स्वीकार करना चाहिए जिस तरह हमने संसदीय चुनावों में किया था। उमर अब्दुल्ला सात दौर की गणना के बाद बडगाम विधानसभा सीट से 8,500 से ज्यादा मतों से आगे चल रहे हैं जबकि गांदरबल में वह छह दौर की गणना के बाद 5 हजार से ज्यादा वोट से बढ़त बनाए हुए हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता नजीर अहमद खान ने बीजेपी के फकीर मोहम्मद खान को हराकर लगातार चौथी बार गुरेज विधानसभा सीट से जीत हासिल कर ली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें