किच्छा: चार्ज संभालते ही एक्शन में आए कोतवाल

किच्छा। नवांगतुक कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने कोतवाली का चार्ज संभालते ही अपने अधिनस्थों को नशे के कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं। साथ ही कानून व्यवस्था कड़ी करने के अलावा यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी है। जिला पुलिस कार्यालय से स्थानांतरित होकर आए पुलिस निरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक का कार्य भार ग्रहण किया है।

कोतवाली स्टाफ एवं चौकी प्रभारियों के साथ मीटिंग के दौरान नवागन्तुक कोतवाल ने अपने अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा कि नशा कारोबारियों की चेन तोड़ने के लिए हर संभव कार्रवाई करें। नवांगतुक कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने अपने मातहतों को निर्देशित किया की नगर व क्षेत्र में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगातार अभियान चलना चाहिए। इसके अलावा किरायेदारों का सत्यापन अभियान जारी रखें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें