जब चलती स्कार्पियो कार बनी द बर्निंग कार, शॉर्ट सर्किट से लगी आग

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर रविवार की सुबह एक भीषण हादसा होते-होते टल गया, जब एक चलती हुई स्कॉर्पियो कार अचानक आग का गोला बन गई। घटना में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई, लेकिन सौभाग्य से कार में सवार परिवार सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा।

हादसा उस समय हुआ जब अजमेर से सांवरिया सेठ के दर्शन करने के लिए निकला एक परिवार भीलवाड़ा की ओर जा रहा था। कार में सवार शिवराज ने बताया कि जैसे ही वे रायला थाना क्षेत्र के ग्राम बेरां के पास पहुंचे, कार के अंदर से धुआं निकलता दिखाई दिया। शिवराज ने तुरंत गाड़ी को रोका और अपने परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। जब तक वे सब कार से बाहर निकल पाए, तब तक स्कॉर्पियो पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई थी। कुछ ही पलों में कार आग के गोले में बदल गई और देखते ही देखते पूरी तरह जलकर राख हो गई।

इस हादसे के कारण हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। लोग आग लगती कार को देखकर दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही नानकपुरा पुलिस चैकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। साथ ही, 108 एंबुलेंस और अग्निशमन दल भी घटनास्थल पर पहुंचे। अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब तक वे आग पर काबू पाते, तब तक कार पूरी तरह से राख में तब्दील हो चुकी थी। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस इस हादसे के असली कारणों का पता लगा रही है। शिवराज के अनुसार, कार में धुआं दिखते ही उन्होंने कार रोक दी, जिसके चलते उनके परिवार को कोई नुकसान नहीं हुआ। परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं, और कोई जनहानि नहीं हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें