जसपुर: मुठभेड़ के बाद हत्थे चढ़ा सुनार लूटकांड का आरोपी

जसपुर। जसपुर में सुनार को लूटने वाला बदमाश मुठभेड़ के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बदमाश के पांव में गोली लगी है, जबकि मुठभेड़ में एक सिपाही के भी घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात करीब दो बजे पुलिस टीम जसपुर में सूत मिल के पास चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर बाइक सवार बदमाशों नें पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई कई राउंड फायरिंग के चलते बदमाश भागकर गुलरगोजी के खेतों में घुस गए।

इस दौरान पुलिस की एक गोली एक बदमाश के पैर में लग गई, जबकि दूसरा भाग निकला। घायल बदमाश को काशीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा काशीपुर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के साथ ही बदमाश से भी पूछताछ की। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि घायल की पहचान दिलशाद के रूप में हुई है, जो कि शातिर किस्म का बदमाश है और जसपुर में हुई सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना में शामिल है। इससे पूर्व भी आरोपी पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है।

गौरतलब है कि बीती 14 सितंबर को मौ. जुलाहान जसपुर निवासी संजीव कुमार वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी रेहड़ (बिजनौर) में सुनार की दुकान है। 14 सितंबर को वह अपनी दुकान बंद कर बेटे के साथ जसपुर आ रहा था तो जैनेसिस तिराहे के पास तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा दिखाकर व डराकर उनसे उनका बैग लूट लिया। बैग के अंदर सोने की ज्वैलरी व लगभग 250 ग्राम चांदी का सामान पायल आदि व 50 हजार रुपए नगद थे। सुनार की तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें