त्यूनी: गिरासू हालत में भवन, कैसे आएंगे किसान?

त्यूनी। विकासखंड चकराता के त्यूनी तहसील में किसानों के लिए खोला गया किसान सूचना एवं कृषि निवेश केंद्र लाखों की लागत से बना है, लेकिन यहां ना तो बिजली ह, ना ही पानी की सुविधा है। भवन भी गिरासू हालत में पहुंच गया है। भवन का तल दिनों दिन जमीन में धंसा जा रहा है। छत की स्थिति भी ठीक नहीं है। इस कारण केंद्र में किसान नहीं पहुंच पा रहे हैं।

गौरतलब है कि इस केंद्र से करीब 53 गांवों के किसान जुड़े हुए हैं। किसानों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ रही है। केंद्र से मिलने वाले खाद्य, बीज, कीटनाशक, कृषि यंत्र, किसान सम्मान निधि आदि सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय से किसानों को नहीं मिल पा रहा है। समय से सूचना व प्रचार प्रसार के कारण भी किसान जन कल्याणकारी योजनाओं से बंचित है।

छह खतों का केंद्रबिंदु होने के बावजूद दूर-दराज से आने वाले किसानों के लिए बैठने और पीने के लिए पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। जिला पंचायत सदस्य संतोषी देवी, पूर्व प्रधान रामलाल सेमवाल, केवल सिंह पंवार, कल्याण सिंह राणा आदि का कहना है कि समय पर किसानों को रबी तथा खरीफ सीजन में मिलने वाले खाद्य, बीज, कीटनाक्षक किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु गोष्ठी की जाए तथा उनके सुझाव समय-समय पर लिए जाएं, जिससे किसानों को लाभ मिल सके। वहीं इस संबध में सहायक कृषि अधिकारी त्यूनी गौरव चौधरी ने कहा कि केंद्र के संबंध में उच्चधिकरियों को अवगत कराया गया है। उधर इस संबध में मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह राणा ने कहा कि जर्जर भवन की रिपोर्ट ब्लॉक कृषि अधिकारी से मांगी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें