मुंबई: तान्या ने ‘बादल पे पांव है’ में की धमाकेदार एंट्री

मुंबई। सोनी सब का ‘बादले पे पांव है’ अपनी अनूठी कहानी से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और उन्हें बांधे हुए है। इसमें महत्वाकांक्षी बानी की भूमिका में अमनदीप सिद्धू और उसके पति रजत की भूमिका में आकाश आहूजा हैं।

शो में बानी के शेयर बाजार में सफलता पाने के रास्ते और रजत के साथ उसके रिश्ते को दिखाया गया है। इस शो में अरोड़ा परिवार में हलचल मचाने के लिए एक नया और रोमांचक किरदार आने वाला है। मशहूर अदाकारा तान्या अबरोल खन्ना परिवार की नई नौकरानी लाली के रूप में कलाकारों में शामिल हो रही हैं, हालांकि वह आम नौकरानी से बिल्कुल अलग हैं। शो में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए तान्या ने बताया कि मेरा किरदार लाली एक आत्मविश्वासी और महत्वाकांक्षी महिला है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग