कलियर: मुशायरे में शायरों ने पढ़े कलाम

पिरान कलियर। साबिर पाक के 756वें उर्स के अवसर पर आल इंडिया नातिया मुशायरा खानकाह उस्मानी राही गेस्ट हाउस में पानीपत दरगाह मख़्दूम जलालुद्दीन कबिरुल औलिया के सज्जादा नशीन शाह निसार अहमद उस्मानी की सदारत में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के चेयरमैन मुफ्ती शमून कासमी ने शिरकत की।

साबिर पाक के उर्स में आयोजित नातिया मुशायरे में मलेरकोटला पंजाब से आए मशहूर शायर ज़मीर अली ने मोहम्मद साहब की शान में तूने उन लोगो के हक में भी दुआएं मांगी, जो तेरी राह में कांटे थे बिछाने वाले से श्रोताओं का दिल जीत लिया। संयोजक शायर अफ़ज़ल मंगलौरी ने हो मुबारक तुम्हें दुनिया की बहारें लोगो मेरे हिस्से में ये गूलर की हवा रहने दो से भावुक कर दिया।इस अवसर पर रियाज़ कुरैशी, नईम सिद्दीकी एडवोकेट, खिसाल उस्मानी, इमरान देशभक्त आदि थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप