भगवानपुर। मुस्लिम सेवा संगठन ने उपजिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर बताया कि उत्तर प्रदेश में दिन प्रतिदिन मुस्लिम स्कॉलर सहित निरंतर निर्मम हत्याएं की जा रही है, जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। मुस्लिम सेवा संगठन के पदाधिकारी अज्जू गौर ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल ठप हो चुकी है। आए दिन मुसलमानों की हत्या की जा रही है। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जमियत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना फारुख की 8 जून को सिर पर कुल्हाड़ी व रॉड से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी नामजद है, किंतु कोई कार्रवाही नहीं की गई।
उन्होंने कहा कि मौलाना अकरम साहब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी की छाती में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी, इमाम फजलुरहमान उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिन्जाना ग्राम की सिर काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। ये तीनों हत्याएं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में की गई हैं। उत्तर प्रदेश सरकार क्राइम को लेकर बहुत सख्त है, लेकिन इन मामलों में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई।
ज्ञापन देने में वालों में जिला अध्यक्ष सलमान, मौलाना मोहसिन, अज्जू गाड़ा, शादाब प्रधान, वसीम आदि मौजूद रहे।