Uttarkashi: अपराधियों में पुलिस का खौफ जरूरी: श्रीवास्तव

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के नए पुलिस कप्तान अमित श्रीवास्तव ने क्राइम मीटिंग के बाद पत्रकार वार्ता में अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। उन्होंने कहा कि अपराध रोकना पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी से अपराधियों में खौफ होना जरूरी है, वही पुलिस की मौजूदगी से आम जनता में विश्वास बढ़ना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिले में साइबर अपराध और नशे पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। नशा एक सोशल क्राइम है, जिस पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही सघन चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस नशा तस्करों पर लगाम लगाएगी। महिला अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थानों में पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा का अगला फेस जल्द ही शुरू होने वाला है। इसके लिए सड़क के बोतलनेक स्थान पर ट्रैफिक को रोक कर धीरे-धीरे छोड़ा जाएगा, ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने। इसके अलावा चारधाम यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड के चलते सड़क अवरुद्ध होने की दशा में एसडीआरएफ के साथ तालमेल करते हुए दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं दुर्घटना होने पर तत्काल बचाव अभियान शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर