दिल्ली आबकारी नीति मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा आप नेता अरविंद केजरीवाल को जमानत दिए जाने के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी ने नैतिक आधार पर उनसे दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की।
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आईना दिखाया है और उन्हें सशर्त जमानत दे दी है।’’ गौरव भाटिया ने कहा, “दिल्ली के सीएम को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए… अरविंद केजरीवाल जेल वाले सीएम से बेल वाले सीएम बन गए हैं (अरविंद केजरीवाल को बेल पर सीएम के रूप में जाना जाएगा),”