उत्तरकाशी: शैक्षिक उन्नयन करेगा ‘कोना कक्षा का’

उत्तरकाशी: नौगांव विकासखंड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज कंडारी में ‘कोना कक्षा का’ का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष गौड़ ने विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं के बीच इसका उद्घाटन किया। विद्यालय में शैक्षिक उन्नयन हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत धाद संस्था द्वारा कक्षा के विकास हेतु ‘कोना कक्षा का’ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

इसमें कक्षाओं को पुस्तकें, खेल, पर्यावरण और शिक्षण सामग्री उपलब्ध की गई है। इसमें संस्था के गणेश उनियाल, सुभाष गौड़ एवं इंदर सिंह नेगी का विशेष सहयोग रहा। अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन की तरफ से भी बच्चों के लिए रोचक पुस्तकें, बाल साहित्य व पत्रिकाएं आदि प्रदान की गई हैं। जिसमें संजय सेमवाल, संजय भट्ट व रमेश लाल का विशेष सहयोग रहा। इस सराहनीय पहल को मूर्त रूप देने में प्रधानाचार्य नरेश रावत, शिक्षक इंदर सिंह नेगी, नितेश चौहान, रमेश लाल, अनिल बहुगुणा और सुरक्षा रावत का विशेष योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर