पौड़ी: निष्पक्ष चुनाव को लेकर बस चालकों का चक्का-जाम

पौड़ी: जीएमओयू के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में निष्पक्ष चुनाव करने की मांग को लेकर मुख्यालय में चालक व परिचालकों ने आक्रोश जताया। नाराज चालक-परिचालकों ने न सिर्फ बसें खड़ी रखीं, बल्कि संगठन के पदाधिकारियों पर चहेतों को मुख्य पदों पर सीधी तैनाती करने का भी विरोध जताया। इस मौके पर मुख्यालय से चलने वाली विभिन्न रूटों पर बसों की आवाजाही भी ठप रही।

कंपनी से लगातार हो रही उपेक्षा से नाराज चालक-परिचालकों ने बुधवार को मुख्यालय में जीएमओयू की बसों के पहिए जाम कर विरोध जताया। इस दौरान कंपनी से जुड़ी करीब 10 से 12 बसें शहर के बस स्टेशन में खड़ी रहीं, जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वाहन चालक सुधीर ममगाईं, कुलदीप सिंह रावत, जयपाल बिष्ट आदि ने आरोप लगाया कि पिछले करीब पांच सालों से कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के विभिन्न पदों पर चहेतों को बैठाया जा रहा है, जबकि इससे पूर्व चालक व परिचालकों में मतदान के माध्यम से विभिन्न पदों पर चुनाव किया जाता रहा है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के पदों में छह पक्ष व पांच सदस्यों को विपक्ष के रूप में चुनाव होता है, जिससे कि चालकों की विभिन्न समस्याओं को कंपनी के पटल पर रखा जा सके।

उन्होंने कंपनी को शीघ्र ही अपनी कार्यशैली को बदलने की चेतावनी दी। इस मौके पर कुलदीप बिष्ट, धर्मेंद्र रावत, उत्तम सिंह भंडारी, पालेश्वर थपलियाल, केदार सिंह रावत, जय सिंह भंडारी, मनोज धसमाणा आदि शामिल रहे। जीएमओयू कार्यालय के मुताबिक बसों की हड़ताल से मुख्यालय की करीब 8 से 10 रूटों पर यातायात ठप रहा, जिसमें सीकू-घंडियाल, पोखरीखेत- पातल, चौबट्टा- खिर्सू, जाख- कठूली, पौड़ी- देहलचौरी, पौड़ी – टंगरोली, पौड़ी- पैठाणी आदि शामिल हैं। बसों की हड़ताल से आम यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें