पौड़ी: युवाओं ने विभिन्न मांगो को लेकर क्रीड़ा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

पौड़ी। सोमवार को युवा कांग्रेस ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला क्रीड़ा अधिकारी पौड़ी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्थानीय लोगो को रांसी स्टेडियम में शुल्क में छूट दिए जाने की मांग की गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहित सिंह व प्रदेश महासचिव आशीष नेगी ने कहा कि रांसी स्टेडियम से लेकर इंडोर में होने वाली विभिन्न खेलो की फीस में छूट की जानी चाहिए।

बैडमिंटन कोर्ट में गड्ढे होने के कारण खिलाड़ी घायल हो रहे हैं। प्राथमिक उपचार की सुविधा की न होने से खिलाड़ियों को परेशान होना पड़ता है। इसलिए प्राथमिक उपचार की सुविधा दी जाए व सभी खिलाड़ियों को नियमानुसार सामग्री उपलब्ध कराई जाए। क्रीड़ा अधिकारी ने कहा कि शुल्क कम करने को लेकर शासन को पत्र भेज दिया गया है। बैटमिंटन कोर्ट का जीर्णोद्धार जल्द किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहित सिंह, प्रदेश महासचिव आशीष नेगी, अंकित सुंदरियाल, मुकुल कुमार आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप