उत्तरकाशी। वरुणाघाटी क्षेत्र के उपरीकोट गांव में त्रैवार्षिक भेड़ू का मेला का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। मेले के दूसरे दिन गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने बतौर मुख्य अतिथि अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।इस अवसर पर स्थानीय भेड़ पालक सुदूर बुग्याली क्षेत्रों से सकुशल लौटकर आए भेड़ों को अपने आराध्य भगवान समेश्वर देवता को अर्पित कर मंदिर की परिक्रमा कराते हैं। तत्पश्चात भगवान समेश्वर क्षेत्र के लोगों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते है।
मान्यता है कि भेड़ पालक अपने भेड़ बकरियों की कुशलता हेतु भगवान समेश्वर को प्रसन्न करने के लिए इस मेले का आयोजन करते हैं, जिसे अब कुछ आधुनिक स्वरूप दिया गया है। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने ग्रामीणों और आगंतुकों को मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे पारंपरिक थौलू और मेले ही हमारी संस्कृति को जीवंत रखते हैं और हमें हमारी जड़ों से जोड़े रखते हैं।
उन्होंने उपरीकोट के सभी ग्रामवासियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस आधुनिक युग में भी इस समृद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा को बनाए रखना अत्यंत सराहनीय है। इस अवसर पर भटवाड़ी विकासखंड की ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थीलाल शाह, भाजपा जिला महामंत्री नागेंद्र चौहान, भाजपा पंचायत प्रकोष्ट संयोजक जगमोहन रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह बिष्ट, निवर्तमान पालिका सभाषद देवराज बिष्ट आदि मौजूद रहे।