उत्तरकाशी। हिमालय बचाओ दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज कंडारी नौगांव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में कक्षा-11 की छात्रा मासूम नौटियाल ने विद्यालय परिवार को हिमालय बचाने की शपथ दिलवाई। कक्षा-10 के छात्र ध्रुव नौटियाल ने हिमालय दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत पानी से हाथ धोने के उचित तरीकों एवं स्वच्छता पर पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
हिमालय बचाओ दिवस अभियान के कार्यक्रम संयोजक सुरक्षा रावत ने जलवायु परिवर्तन एवं हिमालय में हो रहे लगातार बदलाव को रेखांकित करते हुए सभी को जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कंडारी गांव के मूल निवासी एवं मुंबई में प्रतिष्ठित व्यवसायी सुभाष गौड़ ने हिमालय दिवस पर अपनी बात रखते हुए, इसी विद्यालय में कक्षा-8 तक अध्ययन के दौरान के, अपने बचपन के रोचक संस्मरण सुनाए। इस अवसर पर दीवान नेगी, रमेश लाल, इंदर सिंह नेगी, नितेश चौहान, अनीता जोशी आदि मौजूद रहे।