हरिद्वार: सीडीओ प्रतीक जैन को दी गई भावभीनी विदाई

हरिद्वार। हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन को शुक्रवार को विकास भवन हरिद्वार में भावभीनी विदाई दी गई। उनका स्थानांतरण हरिद्वार से देहरादून एमडी सिडकुल और आयुक्त इंडस्ट्रीज के पद पर हुआ है। प्रतीक जैन हरिद्वार के सबसे लोकप्रिय युवा अधिकारी रहे हैं। परियोजना निदेशक कैलाश नाथ तिवारी ने पुष्प गुच्छ और भगवान कृष्ण की प्रतिमा प्रदान कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल ने किया।

इस अवसर पर महानिदेशक सिडकुल और आयुक्त इडस्ट्री प्रतीक जैन ने कहा कि हरिद्वार में सभी का सहयोग और स्नेह मिला है जो मेरे लिए अमूल्य पूंजी हैं। इस अवसर पर नलिनी ध्यानी, अतुल प्रताप, प्रकाश असवाल, अविनाश भदोरिया, तेजपाल सिंह, सुभाष कुमार, अमरजीत कौर, सरिता उनियाल, वीरेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें