हरिद्वार: सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते भाजपा के पूर्व पार्षद

हरिद्वार। ऋषिकुल मैदान में लगे मेले में प्रवेश शुल्क लिए जाने के मामले में  मोर्चा खोलते हुए पूर्व भाजपा पार्षदों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया और मेले में प्रवेश निःशुल्क करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व पार्षद ललित रावत एवं विनीत जोली ने कहा कि ऋषिकुल मैदान में लगे मेले में प्रवेश शुल्क के नाम पर प्रति व्यकित 20 रूपए वसूल किए जा रहे हैं। पार्किंग शुल्क भी अधिक वसूल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रवेश शुल्क के चलते आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मेला घूमने के इच्छुक कमजोर आय वर्ग के लोग निराश होकर वापस लौट रहे हैं। प्रवेश शुल्क अदा करने के बाद अंदर पहुंचने पर अन्य चार्ज भी वसूल किए जा रहे हैं। दोपहिया वाहनों से 40 व चौपहिया वाहनों से 60 रूपए पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऋषिकुल मैदान पर हमेशा ही मेलों का आयोजन होता रहता है। लेकिन कभी भी प्रवेश शुल्क वसूल नहीं लिया गया। इसलिए प्रवेश शुल्क को समाप्त किया जाए। जिससे कमजोर आय वर्ग के लोग भी परिवार मेले में मनोरंजन कर सकें। साथ ही पार्किग शुल्क को भी कम किया जाए।

पूर्व पार्षद नेपाल सिंह व कमल बृजवासी ने कहा कि मेले की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं। मेला प्रबंधन मेले में आने वाले लोगों से मनमाने पैसे न वसूल करें। ज्ञापन देने वालों में पिंकी चौधरी, ललित रावत, विनीत जौली, नेपाल सिंह, गौरव वर्मा, सिद्धार्थ कौशिक, पंकज, राजकुमार, विवेक उनियाल, अनिल वशिष्ठ, कमल बृजवासी आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें