देहरादून। द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में आयोजित अंर्तसदनीय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक हासिल कर सागवान सदन ने विजेता रहा। इस अवसर पर सौम्या कुमारी को पक्ष में एवं वंशित राज को विपक्ष में सर्वश्रेष्ठ वक्ता के रूप में चुना गया
और उन्हें पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। यहां न्यू रोड़ स्थित द हैरिटेज स्कूल के सभागार में अंर्तसदनीय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इस दौरान छात्र छात्राओं में प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी, शिक्षक, शिक्षिकायें एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।