बरेली: डग्गामार बस की डिग्गी से चालीस किलो डोडा बरामद, तीन गिरफ्तार 

आंवला-बरेली।आंवला क्षेत्र में बड़ी संख्या में डग्गामार बसों का संचालन किया जा रहा है।इन बसों से मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य वस्तुओं की टैक्स चोरी की जा रही है।

बृहस्पतिवार को बरेली बदायूं हाईवे स्थित एक ढाबे से यात्रियों को हिमाचल ले जा रही डबल डेकर डग्गामार बस की डिग्गी से पुलिस की तलाशी करने पर चार थैलों में भरा चालीस किलो डोडा बरामद हुआ पुलिस ने बस के ड्राइवर सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर बस सीज कर दी।

भमोरा थाना उपनिरीक्षक डीपी सिंह ने बताया कि उन्हें दोपहर के समय एक मुखविर ने बताया कि देवचरा के शिवा ढावा से यात्रियों को हिमाचल ले जा रही डबल डेकर बस की डिग्गी में मादक पदार्थ (डोडा) ले जाया जा रहा है।ढाबे से दोपहर करीब दो बजे चली डबल डेकर बस भमोरा पहुंची। बस के लिए भमोरा थाना गेट से पहले उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह राघव ,ब्रहमप्रकाश के सहायता से रोक लिया गया।

सभी पुलिस कर्मियों ने बस के अंदर बाहर तलाशी शुरू कर दी जिससे बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया पुलिस ने बस की डिग्गी खुलवाई तो उसमें चार थैलों में डोडा भर हुआ था।पुलिस ने डोडा बरामद कर तस्कर का पता लगाने की कोशिश की परंतु किसी यात्री ने डोडा भरे थैले नहीं बताए । पुलिस ने बस के ड्राइवर सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर बस के सीज करने की कार्रवाई की। 

इंस्पेक्टर भमोरा ऋषिपाल सिंह ने बताया कि देवचरा से हिमाचल को जाने वाली बस से डोडा बरामद किया गया है।तीन लोगों को पूंछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।बस को सीज कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें