बरेली। क्लीन बरेली स्वच्छ बरेली बनाने की जिम्मेदारी अब बड़े होटल और रेस्टोरेंट की भी होगी। स्वच्छता के तहत शहर के सभी बड़े होटल, यात्री लॉज और रेस्टोरेंट्स खुद के कचरे से खाद बनाएंगे। कचरे से खाद बनाकर होटल और रेस्टोरेंट स्वच्छता के साथ हरियाली बढ़ाने के लिए कदम बढ़ाएंगे। नगर निगम ऐसे होटल, रेस्टोरेंट संचालकों के साथ बैठक करने जा रहा है। मीटिंग में उन्हें यह भी बताया जाएगा कि गीला और सूखा कूड़ा अलग करना है। खाद कैसे बनेगी यह तकनीकी टीम उन्हें बताएगी।
होटल व रेस्टोरेंट से निकलने वाले कचरे से ऑर्गेंनिक खाद बनेगी। इससे ऑर्गेंनिक सब्जियां उगाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस कदम से नगर निगम पर कूड़ा उठाने का भार कम होगा। शहर की सड़कें साफ होंगी। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि ऐसे बड़े संस्थानों को स्वच्छता अभियान में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। सभी होटल लॉज और रेस्टोरेंट्स संचालकों के साथ एक बैठक लगातार कर रहे हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग मिले इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
नियमों का पालन न करने वालों पर लगेगा जुर्माना
अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन की टीम लगातार डोर टू डोर लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक कर रही है। स्वच्छता निर्देशों को नहीं मानने वाले पर नगर निगम जुर्माना ठोकेगा। निर्गत नोटिस में इस आशय की जानकारी देते हुए संस्थान के मालिकों को कचरे से खुद खाद बनाने को कहा गया है।
अभियान का हिस्सा बनेंगे संचालक
होटल और वैसे बड़े संस्थान संचालकों को जहां से प्रतिदिन कूड़ा अधिक निकलता है वैसे लोग स्वयं पिट का निर्माण कर अपने संस्थान से निकले कूड़ा से खाद का निर्माण करने के निर्देश हैं। खाद को अपनी नर्सरी के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है।u स्वच्छता अभियान कार्य को पब्लिक पार्टिसिपेशन के साथ कराने की तैयारी नगर निगम ने कर ली है।
वर्जन— निधि गुप्ता वत्स, नगरायुक्त।
शहर सभी बड़े होटल यात्री लॉज तथा रेस्टोरेंट को स्वच्छता अभियान में सहयोग करना है। स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत सफाई की रैंकिग होती है। शहरवासियों के सहयोग से ही बरेली को बेहतर रैंकिंग मिलेगी।